कलकत्ता हाई कोर्ट ने बीजेपी को पूर्वी मेदिनीपुर के खेजुरी में सभा करने की इजाजत दे दी. जस्टिस जय सेनगुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी शनिवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक बैठक कर सकती है. उस बैठक में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के मौजूद रहने की उम्मीद है. हालांकि अदालत ने बैठक पर कुछ प्रतिबंधों की भी घोषणा की है . धर्मतल्ला में बीजेपी की बैठक की इजाजत नहीं देने पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को ‘फटकार’ लगाई थी. कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद आखिरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आकर विक्टोरिया हाउस के सामने बैठक की. इसके बाद खेजूरी में सभा की इजाजत नहीं मिलने पर शुभेंदु ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामला गुरुवार को दर्ज किया गया था. कोर्ट ने उस मामले में बीजेपी को बैठक करने की इजाजत दे दी.
संबंधित खबर
और खबरें