Photos : सड़क की बेहाल हालत के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा का सड़क अवरोध कर खड्डों में धान का चारा लगाने का अभियान

भाजपा के नेता ने कहा कि राज्य सरकार की विकास की दशा को देख सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. हम इस विकास का प्रतिवाद जताते हैं और अविलंब सड़क की मरम्मत की मांग करते हैं.

By Shinki Singh | July 31, 2023 1:42 PM
feature

बीरभूम, मुकेश तिवारी : बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना के सिउड़ी शहर के सीमांत एसोसिएशन के सामने सड़क की बेहाल अवस्था और उभर आए गड्डों के प्रतिवाद में सोमवार सुबह भाजपा युवा मोर्चा की ओर से सड़क अवरोध कर राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया. वही सड़क में तलाब नुमा बने गड्डों में धान का चारा लगाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस अंदाज में राज्य सरकार के विकास मूलक कार्यों के प्रतिवाद में विक्षोभ जताया . वहीं उनका कहना है कि यदि 15 दिनों के अंदर सड़क का मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए हम लोग बाध्य होंगे.

भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सड़क के बीचों-बीच हाथों में तख्ती और झंडे लेकर बैठ गए और सड़क अवरुद्ध कर दिया. सड़क के अवरोध होने के कारण सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके वारदात पर पुलिस पहुंची . लेकिन भाजपा के इस प्रतिवाद के आगे पुलिस चुपचाप खड़ी मूकदर्शक बनकर देख रही थी.

भाजपा के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सड़क में असंख्य गड्डों में भरे पानी के मध्य ही धान का बीज रोपना शुरू कर दिया. मौके पर युवा मोर्चा के नेता सुमन मुखर्जी ने आरोप लगाया कि जिस विकास की दुहाई राज्य सरकार अब तक देते आ रही है वह विकास यहां साफ तौर पर देखा जा सकता है. राज्य सरकार की इस सड़क की हालत आप स्वयं देख सकते हैं .असंख्य गड्डों के साथ-साथ सड़क उभर आए इन गड्डों में पानी भर जाने के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घट रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version