पोड़ाहाट अनुमंडल प्रशासन ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसकी अवधि रविवार को समाप्त हो गयी. सोमवार को नगर परिषद के सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. यह अभियान नगर परिषद कार्यालय के समीप से शुरू किया गया. इसके बाद ये अभियान शहर में चलाया जा रहा है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले लोगों से 1000 से 5000 रुपये तक ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूला जा रहा है. कुछ सामानों को जब्त भी किया जा रहा है.
शहर के महेंद्र सिंह पेट्रोल पंप के सामने अवैध रूप से डैशबोर्ड सड़क पर लगा दिया गया है. इसमें लिखा गया है कि अगर यहां कोई वाहन खड़ा करता है तो 500 रुपये जुर्माना लिया जाएगा. इस संबंध में नगर परिषद के सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक ने बताया कि यह नगर परिषद के द्वारा नहीं लगाया है. इसकी जांच की जाएगी. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी. हालांकि जिस तरह बोर्ड लगाया गया है, रात के अंधेरे में वह जानलेवा साबित हो सकता है.
चक्रधरपुर शहर के एसबीआई बैंक के बाहर बने एटीएम, एटीएम के बगल में गोदाम भी अतिक्रमण कर बनाया गया है. ये वर्षों से अतिक्रमण कर संचालित किया जा रहा है. लोगों ने एटीएम को अतिक्रमित जगह से हटाने के लिए कई बार नगर परिषद से मांग भी की, लेकिन अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसके साथ ही एलआईसी बिल्डिंग के समीप लाखों रुपए खर्च कर एनएच में यात्री बस पड़ाव का निर्माण करा दिया गया. सड़क चौड़ीकरण के वक्त यात्री बस पड़ाव को हटाना पड़ेगा.
सोमवार को नगर परिषद के सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया. यह अभियान नगर परिषद कार्यालय के समीप से शुरू किया गया. इसके बाद ये अभियान शहर में चलाया जा रहा है.
नगर परिषद के सिटी मैनेजर राहुल अभिषेक ने बताया कि बोर्ड नगर परिषद के द्वारा नहीं लगाया है. इसकी जांच की जाएगी. उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे