T20 World Cup Press Conference: ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट में शामिल हो रही सभी 16 टीमों के कप्तान शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में एक साथ पहुंचे. रोहित शर्मा ने कई अपडेट दिए तो वहीं इस प्रेस कांफ्रेंस का अंत बाबर आजम के जन्मदिन केक काटने के साथ हुआ. ICC ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की है.
प्रेस खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने सभी कप्तानों के साथ एक ग्रुप सेल्फी ली, जिसमे सभी 16 टीमों के कप्तान एक फ्रेम में नजर आए. इसी के साथ क्रिकेट टी20 विश्वकप का बिगुल बज चुका है, रविवार को पहला मुकाबला खेला जाएगा.
बता दें कि आज बाबर आजम का जन्मदिन है. स्टेज पर उन्हें जन्मदिन की शुभकमनाएं दी गई. आरोन फिंच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए केक लेकर आए. 28 वर्षीय बाबर आजम ने स्टेज पर केक काटा, इसके बाद बैक स्टेज भी सभी ने मिलकर एक दूसरा केक काटा.
इस मौके पर बाबर आजम ने कहा कि भारत के साथ हमेशा मैच हाई लेवल का होता है. ऑन फील्ड हम एन्जॉय करते हैं. हमारी तेज गेंदबाजी यूनिट अच्छी है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा कि रोहित मुझे बड़े हैं, मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके उनसे सीख सकूं.
रोहित शर्मा ने कहा कि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले हम अपनी प्लेइंग XI तैयार कर लेंगे. मैं लास्ट मिनट पर फैसले लेने वाला नहीं हूं, हमने खिलाड़ियों को बता रखा है कि कौन खेलने वाला है. इंजरी होती रहती है, उसको लेकर आप ज्यादा परेशानी नहीं दिखा सकते. हमे आगे क्या करना है, उसके बारे में ज्यादा सोचने की जरुरत है.
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि हम काफी संतुलित टीम है. सिर्फ प्लेइंग की बात नहीं बल्कि पूरे स्क्वॉड को भी देखें तो हमारी टीम काफी संतुलित है. वर्ल्डकप को लेकर हमारे अंदर सकारात्मकता है. जबकि अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा ‘ये गर्व की बात है कि हम सीधे सुपर 12 में खेलेंगे. हम वर्ल्डकप को लेकर काफी उत्साहित है’
आपको बता दें कि ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 तीन चरणों में खेला जाएगा. पहले दौर में क्वालीफाइंग चरण में चार टीमों के दो समूह राउंड-रॉबिन प्रारूप में भिड़ेंगी. प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें उन आठ टीमों में शामिल होंगी जो पहले ही सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई कर चुकी होंगी. सुपर 12 चरण में छह-छह टीमों के दो ग्रुप राउंड-रॉबिन खेलेंगे. वहीं 13 नवंबर को टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे