सप्लाई चेन मैनेजमेंट की भूमिका
सप्लाई चेन किसी भी उद्योग की रीढ़ होती है. विकासशील देशों में से एक होने के नाते भारत में सप्लाई चेन का दायरा वास्तव में बहुत बड़ा है. मांग का पूर्वानुमान लगाने या सामग्री या उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाली आपूर्ति योजनाएं बनाने सप्लाई चेन प्लानर अहम भूमिका निभाते हैं. सेल्स, मार्केटिंग, फाइनेंस, प्रोडक्शन एवं क्वालिटी एश्योरेंस के साथ अन्य कार्यात्मक क्षेत्रों के लिए कार्य प्रक्रिया विकसित करने का काम सप्लाई चेन मैनेजमेंट के तहत किया जाता है. इसलिए इंडस्ट्री में सप्लाई चेन मैनेजमेंट के पेशेवरों के लिए बेहतरीन मौके उपलब्ध हैं.
कोर्स, जिनसे बनेगी एक राह
इस करियर में दाखिल होने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि आप बारहवीं के बाद किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से बीबीए, बीबीए इन सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट, बीकॉम, बीकॉम इन फाइनेंस में से किसी एक कोर्स की पढ़ाई करना. इसके बाद आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए बिजनेस एनालिटिक्स में एमएस, एमबीए, अकाउंटेंसी में एमए, मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, फाइनेंस में एमबीए, लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट में एमबीए में कोई एक कोर्स करना चाहिए. कुछ संस्थान सप्लाई चेन मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित करते हैं.
Also Read: निफ्ट से फैशन इंडस्ट्री में कैसे बनाएं अपना करियर, जानें यहां सबकुछ
करियर बनाने के मौके हैं यहां
सप्लाई चेन मैनेजमेंट का दायरा काफी व्यापक है, क्योंकि इसमें मैन्युफैक्चरिंग, भंडारण, पैकेजिंग, परिवहन और वितरण, आईटी, लॉजिस्टिक्स समेत कई अन्य पहलू शामिल हैं और यह विभिन्न क्षेत्रों में कई तरह की जॉब के विकल्प देता है. यह सेक्टर आपको फील्ड ऑपरेशन मैनेजर, ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव, सप्लाई चेन मैनेजर, लॉजिस्टिक्स मैनेजर, ऑपरेशन हेड, पर्चेजिंग मैनेजर, वेयर हाउस मैनेजर आदि के तौर पर जॉब शुरू करने का मौका देता है.
सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में करें पीजी डिप्लोमा
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल वेलफेयर एंड बिजनेस मैनेजमेंट (आईआईएसडब्ल्यूबीएम), कोलकाता.
Also Read: मेडिकल फील्ड में बनाना चाहते हैं करियर, तो जानें कौन-कौन से हैं बेहतर ऑप्शन
कोर्स (Course)
सप्लाई चेन एवं लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा (2024-25).
योग्यता (Eligibility)
साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, इंजीनियरिंग एवं आर्ट्स ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. कार्यानुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी.
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
Also Read: एकेडमिक समेत विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही काउंसलर की मांग, ऐसे बनाएं इसमें अपना करियर