West Bengal : कार्निवाल से पहले रेड रोड पर हुआ हादसा, झांकी से टकराई कुणाल घोष की टैक्सी

पश्चिम बंगाल में रेड रोड पर आयोजित की गई कार्निवाल के दौरान अचानक एक टैक्सी ने पूजा की झांकी में टक्कर मार दी . टक्कर की वजह से पूजा की झांकी को चकनाचूर हो गई. तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि झांकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी.

By Contributor | October 8, 2022 6:05 PM
an image

पश्चिम बंगाल में रेड रोड पर आयोजित कार्निवाल के दौरान अचानक एक टैक्सी ने पूजा की झांकी में टक्कर मार दी .हालांकि रेड रोड पर पुलिस की ओर से कड़ी व्यवस्था थी. इसके बावजूद तेजी आ रही टैक्सी ने पूजा की झांकी को चकनाचूर कर दिया. संयोगवश जिस पूजा की झांकी को टैक्सी ने टक्कर मारी वह पूजा पंडाल तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष के नेतृत्व में कार्निवल के लिये जा रही थी .टैक्सी ने राममोहन सम्मिलानी की प्रतिमा के साथ झांकी को टक्कर मार दी. कथित तौर पर टैक्सी झांकी के पिछले हिस्से में जा टकराई और झांकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि झांकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. लेकिन हम तय समय में इसे रेड रोड पर लाने में कामयाब रहे. हम सक्रिय रूप से इसे ठीक करने का प्रयास कर रहे थे.हालांकि काफी मशक्त के बाद झांकी की मरम्मत का कार्य पूरा कर उसे समय पर कार्निवाल में शामिल कर पाने में सफल हो सके है. सूत्रों के मुताबिक टैक्सी को हेस्टिंग्स थाने ले जाया गया है. वहां कार चालक से पूछ्ताछ की जा रही है.उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इस बार राममोहन सम्मिलनी की पूजा का विषय ‘जंगलकन्या’ था. झाड़ग्राम के कलाकार कार्निवाल के दौरान तबलों के साथ थीम को अलग माहौल देने का प्रयास करेंगे. उनका नेतृत्व राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा करेंगे.कार्निवाल के दौरान लगभग 99 से अधिक पूजा कमेटियां इसका हिस्सा बनेंगी. इसके साथ ही बेस्ट थीम के लिये मुख्यमंत्री कई पूजा पंडालों को सम्मानित भी करेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version