Hyundai Exter
एक्सटर के लिए 50,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई हैं. लॉन्च के केवल 30 दिनों में बुकिंग 10,000 से बढ़कर 50,000 हो गई. हुंडई ने यह भी खुलासा किया है कि एक तिहाई से अधिक बुकिंग AMT वेरिएंट के लिए हुई है. हुंडई एक्सटर का मुख्य मुकाबला टाटा पंच से है. हुंडई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख के बीच है. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम और शुरुआती हैं.
TATA Punch iCNG
टाटा मोटर्स की Punch iCNG को पावर देने वाला 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन है, जो पेट्रोल पर चलते समय 84.82 bhp की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है. सीएनजी पर पावर आउटपुट 75.94 बीएचपी तक गिर जाता है, जबकि टॉर्क आउटपुट घटकर 97 एनएम हो जाता है. इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 6 से 10 लाख रुपये है.
TATA Nexon
Tata Nexon: टाटा की नेक्सॉन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीज में से एक है. इसकी कीमत 8 से 14 लाख रुपये है. इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिल जाता है. यह इंजन 110Ps की पावर और 260Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. ये एलेक्ट्रिक और पेट्रोल वर्जन में भी उपलब्ध है
Suzuki Swift
Maruti की यह कार 5.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आती है. कंपनी ने इसमें नेक्स्ट-जेनरेशन K-सीरीज 1.2 लीटर डुअल जेट डुअल VVT इंजन लगाया गया है. ये इंजन 90PS की पावर और 113Nm टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन में आइडल स्टार्ट-स्टॉप तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी ने यह दावा किया है कि मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 23.20 km/l का माइलेज और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 23.76 km/l का माइलेज देगी.
Maruti Suzuki FRONX
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की दिल्ली में शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है. फ्रॉन्क्स को 1.2-लीटर पेट्रोल और एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है. इस मॉडल के 1.2 लीटर एडिशन की कीमत 7.46 लाख रुपये से 9.27 लाख रुपये के बीच है. वहीं, एक लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन एडिशन की दिल्ली में शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये से 13.13 लाख रुपये के बीच है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे