Banke Bihari Temple: बैरिकेडिंग में घुसा गोवंश, श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी, रेलिंग कूदकर बचाई जान

मथुरा में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के बहार सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए लगे हुए थे. इसी दौरान अचानक से मंदिर के बाहर लगी रेलिंग में एक गोवंश घुस आया. गोवंश के घुसने की वजह से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2023 12:11 PM
feature

Agra : मथुरा में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के बहार सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए लगे हुए थे. लेकिन इसी दौरान अचानक से मंदिर के बाहर लगी रेलिंग में एक गोवंश घुस आया. गोवंश के घुसने की वजह से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई कई श्रद्धालुओं ने बैरिकेडिंग को कूदकर अपनी जान बचाई. मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने काफी जद्दोजहद कर गोवंश को काबू किया. वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. बांके बिहारी में आने वाले श्रद्धालुओं को लाइन में लगवाने के लिए मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग लगाई गई है. वहीं कोई आवारा जानवर इस बैरिकेडिंग में ना घुसे यह भी ध्यान रखा जाता है. लेकिन शनिवार सुबह जब सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे तो इसी दौरान बैरिकेडिंग में एक गोवंश घुस आया. गोवंश के घुसने से लाइन में लगे श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया और सभी लोग अपने आप को बचाने का प्रयास करने लगे.

प्रशासन के दावे का अब नहीं निकल पाया स्थाई समाधान

बांके बिहारी मंदिर के बाहर सुरक्षा में लगे आरआरएफ के जवानों ने गोवंश को रोकने की काफी कोशिश की लेकिन गोवंश श्रद्धालुओं की तरफ ही बढ़ता चला गया. ऐसे में तमाम श्रद्धालु 5 फीट ऊंची रेलिंग से कूदकर अपनी जान बचाने लगे. गोवंश के आने से मची अफरातफरी में कुछ श्रद्धालुओं को हल्की चोटें भी आई हैं. गोवंश के बांके बिहारी मंदिर के बाहर मौजूद रेलिंग में घुसने और श्रद्धालुओं में भगदड़ मचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो के बाहर होने के बाद श्रद्धालु प्रशासन की व्यवस्थाओं को कोसते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि मंदिर के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के प्रशासन लगातार दावे कर रहा है लेकिन कोई भी स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा है.

Also Read: आगरा टूंडला हाईवे पर पलटा सीरा भरा टैंकर, फिसलने लगे अन्य वाहन, ड्राइवर और कंडक्टर अस्पताल में भर्ती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version