कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) में 727.67 करोड़ के घोटाले के विरोध में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) ने गुरुवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन समेत सभी एरिया जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक व सभी एरिया जीएम को ज्ञापन सौंप मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की. नेतृत्व धकोकसं के अध्यक्ष मुरारी तांती व महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने किया. संघ ने वित्तीय पृष्ठभूमि व अनुभव वाले एक कुशल आयुक्त को नियुक्त करने, संगठन को संपूर्ण ऑनलाइन करने, प्रशासन व कामकाज में पारदर्शिता लाने, पूरे प्रणाली को डिजिटल बनाने, भारत सरकार के गारंटी के बिना निजी संस्थानों में निवेश ना करने, भविष्य निधि आयुक्त व कोयला सचिव को जवाब देह बनाने, सभी ठेका मजदूरों को जॉब सिक्योरिटी देने, सभी ठेका मजदूरों को एचपीसी वेज में सम्मिलित करने, कंपनी के रिक्त आवास ठेका मजदूरों को आवंटित करने, ठेका मजदूरों को पीआरएल बोनस का भुगतान हर वर्ष दीपावली के पूर्व करने, ठेका मजदूरों को आठ घंटे काम सुनिश्चित करने, ठेका मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा सीएमपीएफ पेंशन ग्रेच्युटी ग्रुप इंश्योरेंस प्रदान कर व बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें