साहिबगंज में सीबीआई की जांच जारी, संजय यादव और विजय हांसदा से हुई पूछताछ

सीबीआइ की टीम वहां से करीब 12:00 बजे सर्किट हाउस लौटी. टीम ने पूछताछ के लिए सकरी गली निवासी संजय यादव और विजय हांसदा को सर्किट हाउस बुलाया. फिर दोनों से पूछताछ के बाद कई दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2023 8:42 AM
an image

साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा के केस की जांच कर रही सीबीआइ की टीम तीसरे दिन शनिवार सुबह दो वाहनों में सवार होकर साहिबगंज में भवानी चौकी की ओर गयी. सूत्र बताते हैं कि भवानी चौकी पहुंचने से पहले सीबीआइ की टीम मांझीकोला के आसपास के कुछ इलाकों का भी निरीक्षण किया. करीब 20 मिनट बाद सीबीआइ भवानी चौकी स्थित विजय हांसदा के घर गयी. उस समय विजय के घर में कोई नहीं था. इस कारण सीबीआइ की टीम ने आसपास के ग्रामीणों से जानकारी हासिल की है.

बताया जा रहा है कि इस दौरान सीबीआइ ने वर्ष 2021 में मारीकुटी व माझीकोला पहाड़ के निकट निजी बैरियर बनाकर पैसे उगाही के मामले में पुलिस व मांझीकोला के ग्रामीणों के हुए विवाद के बारे में भी पूछताछ की है. सीबीआइ की टीम वहां से करीब 12:00 बजे सर्किट हाउस लौटी. टीम ने पूछताछ के लिए सकरी गली निवासी संजय यादव और विजय हांसदा को सर्किट हाउस बुलाया. फिर दोनों से पूछताछ के बाद कई दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी ली गयी. सबसे अहम कड़ी एसटी-एससी थाने में दर्ज मामले पर भी कई सवाल पूछे गये.

विजय हांसदा से संबंधित मामले की तहकीकात के लिए सिविल कोर्ट पहुंची टीम

सीबीआइ की टीम विजय हांसदा से संबंधित मामले की तहकीकात करने सिविल कोर्ट, साहिबगंज पहुंची. गौरतलब है कि पत्थर माफिया के विरुद्ध अवैध पत्थर उत्खनन से संबंधित मामले एवं अन्य आरोपों में परिवाद दाखिल किये गये हैं, जो वर्तमान में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम धीरज कुमार के न्यायालय में लंबित है. पूर्व में इडी द्वारा भी उक्त दस्तावेजों का अवलोकन किया गया था.

Also Read: सीबीआई की 7 सदस्यीय टीम पहुंची साहिबगंज, अवैध खनन व ईडी गवाह विजय हांसदा मामले में करेगी पूछताछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version