CBSE Class 10th 12th Result Date and Time: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई रिजल्ट 2023 का 38 लाख से अधिक छात्रों को इंतजार है, जो कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए हैं. सीबीएसई परिणाम 2023 की तारीख अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि रिजल्ट इसी हफ्ते आने की उम्मीद है. वहीं सूत्रों के अनुसार रिजल्ट की घोषणा 13 से 15 मई तक होने की संभावना है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट सेजुड़े लेटेस्ट अपडेट, रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट और रिजल्ट चेक करने का तरीका, ग्रेस मार्क्स, मार्किंग स्कीम सेमत पूरी डिटेल जान लें. वहीं बुधवार को सीबीएसई प्रवक्ता ने सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर चल रहे फर्जी नोटिस को फेक बताया है और ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये अपडेट पर ही विश्वास करने की बात कही है. साथ हर कहा है कि तय समय पर बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी कर दिये जायेंगे और इस संबंध में सूचना भी दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें