सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, आगरा में बनाए गए 32 केंद्र, 30 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल…

आगरा में 32 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करायी जा रही है, जिसमें 153 स्कूलों के 30000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए आगरा जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. सुबह 10:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

By Sanjay Singh | February 15, 2023 8:35 AM
an image

Agra: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 एंटरप्रेन्योरशिप पेपर से शुरू होगी, जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षा पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा, थाई लघु विषयों से शुरू होगी. सीबीएसई परीक्षा 2023 का समय सुबह 10.30 बजे है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े नौ बजे से प्रवेश दिया जाएगा.

कोविड-19 के कारण 2020 से बीते दो साल तक परीक्षा प्रभावित होने के बाद अब इस साल, छात्र वापस सामान्य बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान, सीबीएसई को सैद्धांतिक बोर्ड परीक्षाएं रद्द करनी पड़ीं और एक वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड तैयार किया गया था. जबकि पिछले साल सीबीएसई ने कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी.।

आगरा में 32 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करायी जा रही है, जिसमें 153 स्कूलों के 30000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसके लिए आगरा जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के आगरा जिले के प्रभारी डॉक्टर रामनंद चौहान के अनुसार सुबह 10:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं परीक्षा केंद्र में घड़ी, मोबाइल समेत कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है.

Also Read: High Court: जेल की सलाखों से बाहर आएगा गायत्री प्रजापति, बेटी की शादी के लिए मिली एक सप्ताह की पैरोल

उन्होंने बताया कि आगरा में 32 केंद्रों पर 30541 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. जिसमें हाई स्कूल के 15939 और इंटरमीडिएट के 14602 छात्र छात्राएं शामिल होंगे. सीबीएसई की परीक्षा सिर्फ सुबह की पाली में संचालित होगी. जिसका समय 10:00 से 1:30 बजे तक का है. परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है.

उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं को 9:30 बजे तक केंद्र पर पहुंचना है. परीक्षा में नकल और अन्य गड़बड़ी की जांच के लिए पांच सचल दल बनाए गए हैं और केंद्रों पर आंतरिक सचल दल भी मौजूद रहेंगे. सभी केंद्रों पर प्रश्न उत्तर पुस्तिका उपलब्ध करा दी गई है. वही यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपूर्ण कराई जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version