CBSE स्कूलों की तर्ज पर झारखंड में जल्द खुलेंगे सरकारी स्कूल, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा, देखें Pics

सरकार की महत्वाकांक्षी 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत सीएम हेमंत सोरेन कोडरमा पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में निजी से भी बेहतर स्कूल खुलेंगे. गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. जल्द ही CBSE पैटर्न पर ऐसे स्कूलों की शुरुआत होगी.

By Samir Ranjan | October 18, 2022 6:16 PM
an image

कोडरमा के बागीटांड स्टेडियम में सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य भर में अगले साल निजी विद्यालयों से भी बेहतर सरकारी स्कूल खुलेंगे. इसको लेकर तैयारी चल रही है. शिक्षकों को इसके लिए अलग से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सीबीएसई पैटर्न पर इन स्कूलों का संचालन किया जाएगा और इन स्कूलों में राज्य के गरीबों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.

सीएम हेमंत ने गठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विजन को सामने रखा, वहीं भाजपा का नाम लिए बिना विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि झारखंड में 20 वर्षों तक राज करने वाली सरकारों ने बंद कमरे में योजनाओं को समाप्त कर दिया था. हमारी सरकार ने जहां नजरें नहीं जा रही थी वहां योजनाएं पहुंचाई है. पूर्व की सरकार में भूखमरी की स्थिति थी. हाथ में राशन कार्ड होने पर भी जान चली गई. न खाने के लिए अनाज दे रहे थे न तन ढकने के लिए कपड़ा. हमने इस व्यवस्था को बदला है. हालांकि, हमारी सरकार बनते ही कोरोना का प्रकोप आ गया. उस समय केंद्र के सौतेले व्यवहार के बावजूद हमने जंग जारी रखी. राज्य के किसी मजदूर को मरने नहीं दिया गया. पहले दो वर्ष कोरोना का प्रकोप रहा.

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सुखाड़ की चुनौती है. हम सुखाड़ से भी निपटेंगे. सरकार का लक्ष्य है ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना. इसी को ध्यान में रखकर गांव-गांव में योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है. लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने को मजबूत करें. कहा कि झारखंड उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जिसकी प्रति व्यक्ति आय कोरोना काल के बाद भी बढ़ी है. यह सब कार्यों की मॉनिटरिंग और उसको धरातल पर उतारने से हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज तक की सरकारों ने जेपीएससी की नियमावली नहीं बनाई. हमने नियमावली बना 250 अधिकारियों की नियुक्ति की, जिसमें 33 बीपीएल परिवार के हैं. निजी क्षेत्र में हमने 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने का नियम बनाया है.

सीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य नौ लाख बच्चियों को सावित्री बाई फूले योजना से जोड़ने का भी है. सरकार द्वारा आयोजित शिविरों में अब तक 8.5 लाख आवेदन आ चुके हैं. समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान के साथ ही भविष्य की कार्य योजना बनाने को लेकर शिविर लगाया जा रहा है. अधिकारी गांव-गांव पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में सीएम के अलावा मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विधायक उमाशंकर अकेला, अमित यादव व अन्य मौजूद थे.

सीएम हेमंत केंद्र पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि विपक्ष षड्यंत्र रचकर मुझे परेशान करने का प्रयास कर रहा है. कोरोना काल में कभी डीवीसी के बकाया के नाम पर, तो कभी कुछ के नाम पर पैसा काट लिया गया. अब लगातार बयानबाजी की जा रही है कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ा है, जबकि आज की ही रिपोर्ट है कि गुजरात के आरोपियों को भारत सरकार के कहने पर छोड़ने का काम किया गया है. इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ेगा. आमलोग विपक्ष के इस घड़ियाली आंसू से बचें.

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के माध्यम से कोडरमा जिले में करीब 374 करोड़ की लागत वाली 519 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इसमें 174 करोड़ 22 लाख 68 हजार की 355 योजनाओं का शिलान्यास और 199 करोड़ 92 लाख 64 हजार रुपये की 159 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. वहीं, करीब 22 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version