जनरल बिपिन रावत के निधन पर बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया दुख, ट्वीट कर लिखा- आपकी सेवा के लिए आभारी हैं…
भारतीय वायुसेना का एमआई17 वी5 हेलिकॉप्टर कुन्नूर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित हेलिकॉप्टर पर सवार 13 लोगों की मौत हो गयी.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 9:09 PM
भारतीय वायुसेना का एमआई17 वी5 हेलिकॉप्टर कुन्नूर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित हेलिकॉप्टर पर सवार 13 लोगों की मौत हो गयी है. कई बॉलीवुड हस्तियां सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर तक सेलेब्स ने इसे हृदय विदारक बताया है.
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “वर्ष की सबसे भयानक खबर श्री बिपिन रावत और उनकी पत्नी के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन. दुखद. राष्ट्र के लिए उनकी सेवा के लिए राष्ट्र हमेशा जनरल रावत का आभारी रहेगा. ओम शांति. जय हिंद.”
अनुपम खेर ने लिखा सीडीएस बिपिन रावत के साथ अपनी एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा, सीडीएस बिपिन रावत , उनकी धर्मपत्नी एवं 11 और फ़ौजी ऑफ़िसर्स के निधन का सुनकर अत्यंत दुख हुआ. जनरलरावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला. उनके व्यक्तित्व में ग़ज़ब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था. उनसे हाथ मिलाकर दिल और ज़ुबान से ख़ुदबख़ुद “जय हिन्द” निकलता था! जयहिन्द सर!! आप अमर रहेंगे! “
सुपरस्टार सलामन खान ने ट्विटर पर कहा, “दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत की पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं…”
Very sad to hear of the tragic crash in which we have lost Gen Bipin Rawat his wife and other personnel from the Armed forces. My thoughts my prayers and condolences are with the bereaved families …
फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी ट्वीट किया, “जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और भारतीय सशस्त्र बलों के सैनिकों के निधन से बेहद स्तब्ध और दुखी हूं. उनकी देश को दी गई बहादुर और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता हूं.”वरुण धवन ने लिखा, “कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में बेहद दुखद खबर. बोर्ड पर सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करना.”
Extremely tragic news about the helicopter crash near Conoor. Praying for the safety of everyone on board 🙏