UP Election 2022: Covid की आशंका से UP चुनाव टालने के लिए CEC ने इलाहाबाद HC को दिया ये जवाब…
यूपी में चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दलों को झटका लग सकता. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कोर्ट को दिए बयान में कहा है कि इस तीन दिवसीय दौरे के समय ही वे इस पूरे मसले पर मंथन करेंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2021 6:14 PM
Allahabad High Court: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक ओर सभी राजनीतिक दल रैलियों में व्यस्त हैं. इसी बीच कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने सबको चिंता में डाल दिया है. चुनाव रोकने के लिए इलाहाबाद हाइकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है. उसके जवाब में चुनाव आयोग ने विचार करने की बात कही है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने यूपी दौरे की तारीख तय कर ली है. चुनाव आयोग 28 से 29 दिसंबर के बीच उत्तर प्रदेश का दौरा करेगा और आयोग के सदस्य चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले यहां पर इस संबंध में होने वाली तैयारियों को परखेंगे और इसकी समीक्षा करेंगे. नियमत: चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आयोग चुनावी राज्य का दौरा करके प्रशासन से विभिन्न तरह की जानकारियां जुटाता है. उस रिपोर्ट के आधार पर अधिसूचना का ऐलान किया जाता है.
Uttarakhand | Next week we'll go to UP and review the situation there and then take an appropriate decision: CEC Sushil Chandra on Allahabad High Court requesting Election Commission of India to immediately ban election rallies & postpone the Assembly polls pic.twitter.com/nKY9skelaq
इसी क्रम में इलाहाबाद हाइकोर्ट के जज साहब के अनुरोध पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा है कि 28, 29 और 30 दिसंबर तक वे स्वयं यूपी में दौरा करने आ रहे हैं. अब वे अपनी समीक्षा के बाद ही इस पर कोई आधिकारिक बयान दे सकते हैं. ऐसे में यूपी में चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दलों को झटका लग सकता. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कोर्ट को दिए बयान में कहा है कि इस तीन दिवसीय दौरे के समय ही वे इस पूरे मसले पर मंथन करेंगे.