Visa Free Countries, New Year Party 2024: नया साल और क्रिसमस को लेकर लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कई लोग नए साल और क्रिसमस के जश्न को मनाने के लिए विदेश भी जाते हैं. लेकिन कुछ लोग इस ट्रिप को इसलिए कैंसिल कर देते हैं क्योंकि उनके पास वीजा नहीं रहता है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे उन देशों के बारे में जहां आप बिना वीजा एंट्री कर सकते हैं, और आराम से क्रिसमस और नया साल सेलिब्रेट कर सकते हैं.
दरअसल हाल ही में मलेशिया ने भारत के लोगों को एक महीने के लिए बिना वीजा एंट्री की अनुमित दे दी है. मलयेशिया सरकार ने भारतीयों को एक महीने वीजा फ्री विजिट की सौगात दी है. आज यानी एक दिसंबर 2023 से आप मलयेशिया बिना वीजा के ही घूमने के लिए जा सकते हैं. आप अगर क्रिसमस और नया साल 2024 विदेश में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो मलेशिया आराम से जश्न मनाने के लिए जा सकते हैं.
अगर आप क्रिसमस और नया साल सेलिब्रेट करने के लिए विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. जी हां मलेशिया के अलावा आप वियतनाम, श्रीलंका, थाइलैंड, नेपाल, फिजी (120 दिन के लिए)
भूटान (14 दिन के लिए), जमैका, फलस्तीन, अंगोला, मॉरिशस, बार्बाडोस,डॉमिनिका, अल सल्वाडोर गैबॉन, गांबिया, ग्रेनाडा, हैती, कजाख्स्तान, मकाऊ, माइक्रोनीजिया, सेंट किट्स और नेविस, सेनेगल, सेंट विंसेंट, त्रिनिदाद टोबैगो और वनताऊ जा सकते हैं. इन देशों में भारतीयों को घूमने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे