आम आदमी पार्टी (आप) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची फाइनल कर दी है. पार्टी के 37 नेता को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इस लिस्ट में दो ऐसे नेता भी हैं, जो अभी जेल में बंद हैं. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह. भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया है. पार्टी के दोनों बड़े नेता इन दिनों जेल में हैं. लेकिन, आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए स्टार कैंपेनर की जो सूची जारी की है, उसमें इन दोनों नेताओं के नाम भी शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के बाद मनीष सिसोदिया का नाम है. चौथे नंबर पर संदीप पाठक और उसके बाद संजय सिंह का नाम है. गोपाल राय और राघव चड्ढा के अलावा हरभजन सिंह भी छत्तीसगढ़ में स्टार प्रचारक की हैसियत से चुनाव प्रचार करने जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें