छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस पार्टी को हराकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत की ओर अग्रसर दिख रही है. साढ़े ग्यारह बजे तक विपक्षी पार्टी ने 49 सीटों पर बढ़त बना ली है, जबकि कांग्रेस पार्टी के 40 उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील हो गए, तो छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी तय है. बता दें कि 90 विधानसभा सीटों वाली छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीटों की जरूरत होती है. बीजेपी को 49 सीटों पर बढ़त हासिल हो गई है. यह आंकड़ा बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है. वर्ष 2018 में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में चल रही 15 साल पुरानी भाजपा सरकार को बुरी तरह से पराजित किया था. तब कांग्रेस ने 68 सीटें जीत ली थी. वर्ष 2023 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब वह 40 सीटों से नीचे आ गई है. हालांकि, शुरुआती रुझानों में ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बचा लेगी, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी, उसके उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़ते चले गए. शुरू में तो काफी देर तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद पाटन विधानसभा सीट पर पीछे चल रहे थे. हालांकि, बाद में उन्होंने बढ़त बना ली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज चित्रकोट विधानसभा सीट पर भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से पीछे चल रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें