छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, पहले दिन 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों के अलावा दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर मतदान होना है. वहीं, दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग की कुल 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी.
By Mithilesh Jha | October 21, 2023 8:05 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए शनिवार (21 अक्टूबर) को दूसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई. इसके साथ ही सूबे की 90 में से 70 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन शुरू हो गया. शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. इन पांच उम्मीदवारों ने पांच नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से यह जानकारी दी गई है. सीईओ छत्तीसगढ़ की ओर से बताया गया है कि प्रेमनगर, रायगढ़, मरवाही, बिलाईगढ़ और राजिम विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. सूबे में दो चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदाता अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार (20 अक्टूबर) को समाप्त हो गई. कुल 294 परचे दाखिल हुए हैं.
पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में बस्तर संभाग की सभी 12 सीटों के अलावा दुर्ग संभाग की आठ सीटों पर मतदान होना है. वहीं, दूसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग तथा सरगुजा संभाग की कुल 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. प्रदेश में द्वितीय चरण में हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 30 अक्टूबर 2023 तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे. द्वितीय चरण के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी. दो नवंबर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे.
3 दिसंबर को आएगा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का परिणाम
उपरोक्त सभी 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. तीन दिसंबर को एक साथ सभी 90 सीटों पर मतगणना कराई जाएगी. इसके बाद तय हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी. भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की सत्ता में बने रहेंगे या भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी.