photos : हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति की अलख जगा रही है चैताली तिवारी

कोई राजनीतिक दल की बात नहीं है. यह देश की बात है वह व्यक्ति किसी भी पार्टी का क्यों ना हो लेकिन 13 से 15 अगस्त तक उसके घर में तिरंगा लहराना चाहिए. तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2023 5:52 PM
feature

आसनसोल, रामकुमार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक देश के हर घर में तिरंगा लहराने का स्लोगन दिया था जिसके तहत आज आसनसोल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने 29 नंबर वार्ड में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की.

इस बारे में चैताली तिवारी ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि 13 से 15 अगस्त तकरीबन हर घर में तिरंगा लहराना चाहिए उसी आह्वान को मूर्त रूप देने के लिए आज से ही विभिन्न वार्डों में तिरंगा बांटने का काम किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक दल की बात नहीं है. यह देश की बात है वह व्यक्ति किसी भी पार्टी का क्यों ना हो लेकिन 13 से 15 अगस्त तक उसके घर में तिरंगा लहराना चाहिए. तिरंगा हमारे देश की आन बान और शान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इसी आह्वान पर आज यह कार्यक्रम किया गया .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version