Navaratri 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व होता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. ये पर्व भारत में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है, इन नौ दिनों में माता रानी के भक्त उपवास रखते हैं और उनके अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं, इस पर्व को देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तरह से मनाया जाता है. शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि की नौ तिथियां ऐसी होती हैं, जिसमें बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. धार्मिक शास्त्रों में कुल चार नवरात्रि का वर्णन किया गया है. चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अलावा दो गुप्त नवरात्रि भी होती हैं. चैत्र और शारदीय नवरात्रि का अधिक महत्व है, क्योंकि इस दौरान सार्वजनिक रूप से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं कि साल 2024 में चैत्र और शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कब से हो रही है और मां अंबे की आराधना के लिए महत्वपूर्ण तिथियां कौन-कौन सी हैं…
संबंधित खबर
और खबरें