Ma Kushmanda Puja Vidhi: चैत्र नवरात्र के चौथे दिन ऐसे करें आठ भुजाओं वाली मां कूष्माण्डा की पूजा, जानें मंत्र, स्तुति, स्त्रोत, प्रार्थना व आरती
Chaitra Navratri 2021, Ma Kushmanda Puja Vidhi, Mantra, Aarti, Stotra, Stuti, Prarthana: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन यानी 16 अप्रैल को विधिपूर्वक मां कूष्माण्डा की पूजा की जानी है. ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा करने से जातक को सूर्य सा तेज मिलता है, यश की प्राप्ति होती है तथा कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत होती है. इनका स्वरूप काफी अद्भुत होता है. आठ भुजाएं होने के कारण इन्हें अष्टभुजाओं वाली माता भी कहा जाता है. जिन्हें लाल रंग के फूल काफी पसंद होते है. आइए जानते हैं देवी कूष्माण्डा की पूजा विधि, मंत्र, स्तुति, स्त्रोत, प्रार्थना व आरती....
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2021 6:52 AM
Chaitra Navratri 2021, Ma Kushmanda Puja Vidhi, Mantra, Aarti, Stotra, Stuti, Prarthana: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन यानी 16 अप्रैल को विधिपूर्वक मां कूष्माण्डा की पूजा की जानी है. ऐसी मान्यता है कि इनकी पूजा करने से जातक को सूर्य सा तेज मिलता है, यश की प्राप्ति होती है तथा कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत होती है. इनका स्वरूप काफी अद्भुत होता है. आठ भुजाएं होने के कारण इन्हें अष्टभुजाओं वाली माता भी कहा जाता है. जिन्हें लाल रंग के फूल काफी पसंद होते है. आइए जानते हैं देवी कूष्माण्डा की पूजा विधि, मंत्र, स्तुति, स्त्रोत, प्रार्थना व आरती….
देवी कूष्माण्डा मंत्र
ॐ देवी कूष्माण्डायै नमः॥
(Om Devi Kushmandayai Namah)
देवी कूष्माण्डा प्रार्थना
सुरासम्पूर्ण कलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे॥
देवी कूष्माण्डा स्तुति
या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥