Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्र कब है, जानें घटस्थापना से लेकर पारण तक की तिथि व शुभ मुहूर्त और इस बार के शुभ संयोग व मां दुर्गा के सभी स्वरूप के बारे में
Chaitra Navratri 2021 Start & End Date, Navratri April 2021 Mein Kab Hai, Kalash Sthapana Muhurat 2021: हिंदू धर्म में चैत्र और शारदीय नवरात्र पर्व का काफी महत्व है. इस बार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल को शुरू हो रही है जो नौ दिनों तक मनायी जाएगी. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को विधि-विधान से पूजने की परंपरा होती है. ऐसी मान्यता है कि इन स्वरूपों को पूजने से जीवन के सारे कष्ट समाप्त होते हैं. घर में सुख, समृद्धि व शांति का वास होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि चैत्र नवरात्रि की सभी तिथियां, मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप का व्रत कब-कब रखा जाएगा, घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है समेत अन्य जानकारियां...
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2021 5:52 AM
Chaitra Navratri 2021 Start & End Date, Navratri April 2021 Mein Kab Hai, Kalash Sthapana Muhurat 2021: हिंदू धर्म में चैत्र और शारदीय नवरात्र पर्व का काफी महत्व है. इस बार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल को शुरू हो रही है जो नौ दिनों तक मनायी जाएगी. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों को विधि-विधान से पूजने की परंपरा होती है. ऐसी मान्यता है कि इन स्वरूपों को पूजने से जीवन के सारे कष्ट समाप्त होते हैं. घर में सुख, समृद्धि व शांति का वास होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नवरात्रि चैत्र नवरात्रि की सभी तिथियां, मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूप का व्रत कब-कब रखा जाएगा, घटस्थापना या कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त कब है समेत अन्य जानकारियां…
कब है चैत्र नवरात्रि (Kab Hai Chaitra Navratri)
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल को शुरू हो जाएगा. यह हर वर्ष चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शुरू होती है. 13 तारीख को ही घटस्थापना या कलश स्थापना भी होना है. यह पावन पर्व 22 अप्रैल तक मनाया जाएगा.