Chaitra Navratri 2022 Paran Time: चैत्र नवरात्रि व्रत पारण तिथि और शुभ मुहूर्त क्या है? विधि जान लें
Chaitra Navratri 2022 Paran Time: चैत्र नवरात्रि का समापन अष्टमी या नवमी तिथि को किया जाता है. कुछ लोग नवरात्रि की अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं, तो कुछ नवमी के दिन कन्या पूजन कर व्रत का पारण करते हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2022 1:23 AM
Chaitra Navratri 2022 Paran Time: चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि 9 अप्रैल को है जबकि नवमी तिथि 10 अप्रैल को है. नवरात्रि व्रत रख रहे कुछ भक्त जहां नवरात्रि की अष्टमी के दिन कन्या पूजन करते हैं, तो वहीं कुछ नवमी के दिन कन्या पूजन कर व्रत का पारण करते हैं. अष्टमी और नवमी के दिन 2 साल से लेकर 11 साल की कन्याओं को घर बुला कर भोग लगाने और आदर सत्कार करने का रिवाज है. जानें चैत्र नवरात्रि 2022 कन्या पूजन की तिथि, शुभ मुहूर्त, विधि और पारण का समय क्या है?
Kanya Pujan 2022 April Shubh Muhurat: दुर्गाष्टमी कन्या पूजन शुभ मुहूर्त
नवरात्रि अष्टमी तिथि 9 अप्रैल को पड़ रही है.
नवरात्रि अष्टमी को महाअष्टमी और दुर्गाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है.
अष्टमी की शुरुआत 8 अप्रैल को रात 11 बजकर 05 मिनट से होगी.
समापन 9 अप्रैल देर रात 1 बजकर 23 मिनट पर होगा.
ज्योतिष अनुसार इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6 बजकर 2 मिनट तक है.
सुकर्मा योग दिन में 11 बजकर 25 मिनट से 11 बजकर 58 मिनट तक है.
दिन का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक है.
इन शुभ मुहूर्त में अष्टमी तिथि के दिन कन्या पूजन करना अच्छा है.
नवरात्रि राम नवमी 2022 (Ram Navami 2022)
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को राम नवमी मनाई जाती है. इस दिन भी कन्या पूजन का विधान है. मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान राम का जन्म हुआ था.