Chaitra Navratri Durga Ashtami 2023 Mantras: आज चैत्र दुर्गा अष्टमी पर करें इन मंत्रों का जाप

Chaitra Navratri Durga Ashtami 2023 Mantras: नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ का विशेष महत्व है. अगर आप नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ नहीं कर पाए हैं तो महाअष्टमी के दिन आप श्रीदुर्गासप्तसती में बताए गए मंत्रों का जाप जरूर करें.

By Shaurya Punj | March 29, 2023 6:38 AM
an image

Chaitra Navratri Durga Ashtami 2023 Mantras:   हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है. स दिन देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। इस साल आज 28 मार्च 2023 को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है. नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ का विशेष महत्व है. अगर आप नवरात्रि में श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ नहीं कर पाए हैं तो महाअष्टमी के दिन आप श्रीदुर्गासप्तसती में बताए गए मंत्रों का जाप जरूर करें.

दुर्गा सप्तशती के इन मंत्रों से होगा हर समस्याओं का निवारण

सर्वकल्याण मंत्र

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वाथ साधिके ।
शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुऽते॥

बाधा मुक्ति और धन-प्राप्ति मंत्र

सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय।।

सर्वविघ्ननाशक मंत्र

सर्वबाधा प्रशमनं त्रेलोक्यााखिलेशवरी।
एवमेय त्वया कार्यमस्माद्वैरि विनाशम्।।

इस उपाय से बरसेगी मां दुर्गा की कृपा

महा अष्टमी के दिन मां दुर्गा को लौंग की माला और लाल गुलाब के फूल की माला जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से मां अंबे आपके सभी कष्टों को दूर करके मनोकामना पूरी करेंगी.

अष्टमी तिथि 2023 और शुभ योग

हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि में महा अष्टमी 29 मार्च 2023 को पड़ रही है. अष्टमी तिथि 28 मार्च 2023 की शाम 7:02 से शुरू होगी और 29 मार्च 2023 रात 9:07 पर इसका समापन होगा. उदया तिथि के अनुसार दुर्गा अष्टमी का व्रत 29 मार्च 2023 को रखा जा सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version