पंडालों में तैनात रहेंगे दंडााधिकारी
दुर्गापूजा के दौरान आसनतालिया और पोटका में बैरिकैडिंग किया जाएगा. एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में सभी लोग सहयोग करें. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. पंडालों में दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहेंगे. पूजा पंडाल साफ-सफाई का ध्यान देते हुए अपने स्तर से डस्टबिन लगायेंगे.
रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति
बैठक में थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि पूजा पंडालों में रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति होगी. उन्होंने त्योहार के दौरान अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. आपत्तिजनक पोस्ट करने या धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा साफ-सफाई, सड़क की मरम्मत और झूले बिजली की तार को मरम्मत करने के संबंधित विभाग को आदेश दिया गया.
बैठक में इनकी रही उपस्थिति
मौके पर बीडीओ पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, सीओ बाल किशोर महतो , सिटी मैनेजर अभिषेक राहुल, पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष कृष्ण देव शाह, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी, विभिन्न दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, दुर्गा पूजा के सदस्य, समेत शांति समिति, पूजा समितियों के पदाधिकारी मौजूद थे.