चक्रधरपुर : ऐतिहासिक केरा मेला 31 मार्च से, 14 अप्रैल को दहकते अंगारों व कांटों पर चलेंगे भक्त

झरखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित चक्रधरपुर प्रखंड में 31 मार्च से ऐतिहासिक केरा मेला का आयोजन किया जायेगा. 14 अप्रैल को माता के भक्त दहकते अंगारों व कांटों पर चलकर अपनी भक्ति की परीक्षा देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 7:27 PM
an image

चक्रधरपुर, रवि मोहंती. झरखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित चक्रधरपुर प्रखंड में 31 मार्च से ऐतिहासिक केरा मेला का आयोजन किया जायेगा. 14 अप्रैल को माता के भक्त दहकते अंगारों व कांटों पर चलकर अपनी भक्ति की परीक्षा देंगे. इससे पहले प्रखंड में स्थित मां भगवती मंदिर केरा परिसर में केरा मेला संचालन समिति की बैठक रविवार को हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि ऐतिहासिक केरा मेला को हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है.

मेला का मुख्य आकर्षण

बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक कामाख्या प्रसाद साहू ने की. कहा कि मेला के सफल आयोजन में प्रशासन, गणमान्य लोग, समिति के सदस्यों का अहम योगदान रहेगा. मेला में छऊ नृत्य, ओडिया सामाजिक नाटक समेत विभिन्न प्रकार के खिलौने, स्वादिष्ट व्यंजन की दुकानें एवं मिठाइयों की दुकानें लगायी जायेंगी. दहकते अंगारों व कांटों पर भक्तों का चलना आकर्षक केंद्र होगा.

Also Read: Indian Railways News: जल्द बदलेगी चक्रधरपुर स्टेशन की तस्वीर, डीआरएम ने किया निरीक्षण
नयी समिति का गठन

बैठक में सर्वसम्मति से अभिजीत भट्टाचार्य को अध्यक्ष, इंदीवर सिंहदेव को उपाध्यक्ष, बलराम साहू को सचिव, अंशुमन त्रिपाठी को सह सचिव, अनादि साहू को कोषाध्यक्ष, सत्यजीत साहू को सह कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. कामाख्या प्रसाद साहू को समिति का संरक्षक बनाया गया है.

पुरानी समिति को मेला के संचालन का जिम्मा

केरा मेला संचालन समिति के अध्यक्ष अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि 23 मार्च को केरा गांव में एक बैठक कर ग्रामीणों के समक्ष वर्ष 2022 के मेला का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. इसमें ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से 2022 की समिति को फिर से मेला संचालन का जिम्मा सौंपा. इसके बाद समिति के सदस्यों द्वारा केरा मंदिर परिसर में बैठक कर समिति के सदस्यों को मनोनीत करते हुए विभिन्न कार्य भार सौंपा गया.

31 मार्च को शुभ घट यात्रा

उन्होंने बताया कि 31 मार्च को शुभ घट यात्रा होगी. इसके साथ ही मंदिर में बलि बंद हो जायेगी. मौके पर बीरबल साहू, अंकित पति, पवन प्रधान, राजीव सिंहदेव, आकाश साहू, नरेश नंदा, अंशु सिंहदेव, राजा साहू, अमित साहू, गोपाल साहू, सागर मोदक, सपन मोदक व अन्य मौजूद थे.

केरा मेला के कार्यक्रम

  • 31 मार्च 2023 को शुभ घट यात्रा

  • 10 अप्रैल 2023 को रात्रि में यात्रा घट

  • 11 अप्रैल 2023 को वृंदावन घट यात्रा, सबुज संघ कला निकेतन केरा की ओर से ओडिया नाटक का मंचन

  • 12 अप्रैल 2023 को गोरिया भार यात्रा एवं रात्रि में छऊ नृत्य (राजबाड़ी)

  • 13 अप्रैल 2023 को मेलू (जलाभिषेक)

  • 14 अप्रैल 2023 को कालिका घट यात्रा एवं भक्तों द्वारा दहकते अंगारों व कांटों में चलाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version