सीसीएल का हर दिन 10 हजार टन कोयला डिस्पैच प्रभावित
हड़ताल से सीसीएल का प्रतिदिन दस हजार टन कोयला डिस्पैच प्रभावित हो रहा है. तीन दिनों में 10 हजार टन कोयला ढुलाई प्रभावित हुआ है. इधर, आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित प्रभावित वाहन मालिक संघ ने भी मगध के आंदोलनकारियों की मांगों का समर्थन किया है.
Also Read: एशिया के सबसे बड़े कोल प्रोजेक्ट मगध में फिर उत्पादन ठप, 30 हजार टन कोयला का खनन प्रभावित
लंबे अरसे से नहीं हुई है भाड़ा में वृद्धि
संघ के संयोजक आशुतोष मिश्रा ने कहा कि मगध कोल परियोजना में काफी दिनों से भाड़ा वृद्धि नहीं हुई है. भाड़ा नहीं बढ़ने, डीजल व पार्ट्स के दामों में वृद्धि से वाहन मालिक अपना वाहन नहीं चला पा रहे हैं. उन्होंने ट्रांसपोर्टर से कहा कि वाहन मालिकों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
Also Read: हजारीबाग में पुलिस ने रैयतों को खदेड़ा, चट्टीबारियातु कोल परियोजना से 95 दिन बाद शुरू हुई कोयले की ढुलाई
मांगें पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल
वाहन मालिकों ने अपनी मांगों को पूरा नहीं होने तक हड़ताल में बने रहने की बात कही है. मगध के वाहन मालिक चंद्रिका प्रसाद में बताया कि ट्रांसपोर्टर अपने फायदा के लिए वाहन मालिकों का शोषण करते हैं. अब उनकी मनमानी नहीं चलने दी जायेगी.
Also Read: टंडवा : एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना में लटका ताला, 1100 वर्कर बेरोजगार
आंदोलन में शामिल हैं ये लोग
आंदोलन को सफल बनाने में मदन साहू, श्रवण कुमार, ईश्वर कुमार, बलदेव साव, मो अरसद, जुनैद, शंभु प्रसाद, मो नेहाल, मिथुन राम, बलदेव साव, मोहन गंझू, मनीष उरांव, मो जुबेर, प्रेम साहू समेत अन्य वाहन मालिक लगे हैं.