छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : दंतेवाड़ा से रवाना होगा बीजेपी का परिवर्तन यात्रा रथ, नेताओं ने की पूजा

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी दलों ने कर ली है. लगातार 15 साल तक सत्ता में रही बीजेपी इस बार कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जोर-शोर से जुटी हुई है. पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा रथ रवाना करने की भी तैयारी कर ली है. देखें तस्वीरें...

By Mithilesh Jha | September 11, 2023 12:38 PM
an image

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी बजा नहीं है. इससे पहले ही पार्टियों ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. हर दल एक-दूसरे से बढ़त बनाने में जुटा हुआ है. कांग्रेस शासित इस प्रदेश में बीजेपी फिर से अपनी सरकार बनाना चाहती है. इसलिए उसने सबसे पहले 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

बीजेपी ने अब प्रचार के लिए ‘परिवर्तन यात्रा’ की शुरुआत की है. इसके लिए रथ तैयार हो गया है. उसका पूजन आज छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ किया. यहां जयश्री राम के नारे लगे. साथ ही बदलबो-बदलबो, बदलके रहिबो, भ्रष्टाचारी सरकार बदलबो के नारे लगे.

कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ एक प्रचार गीत भी पार्टी ने तैयार किया है. इसमें कहा जा रहा है- बदलबो-बदलबो, कोयला चोर सरकार बदलबो. पार्टी के सीनियर लीडर्स ने इस परिवर्तन यात्रा रथ पर सवार होकर बीजेपी का झंडा लहराया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

दो पंडितों ने बाकायदा मंत्रोच्चार के साथ परिवर्तन यात्रा रथ की पूजा करवायी. ओम माथुर और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पूजा-अर्चना की. इस दौरान काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी का झंडा हाथ में थामे वहां मौजूद थे. बताया गया है कि परिवर्तन यात्रा रथ की शुरुआत दंतेवाड़ा से होगी.

छत्तीसगढ़ के बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि कई छोटे-बड़े रथ बनाए गए हैं. ये रथ प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में जाएंगे. इसकी शुरुआत दंतेवाड़ा से हो रही है. परिवर्तन यात्रा रथ क्षेत्र के लोगों को कांग्रेस सरकार के काले कारनामों के बारे में बताएगा. साथ ही उनसे अपील करेगा कि सूबे के विकास के लिए छत्तीसगढ़ में इस बार बीजेपी की सरकार बनाएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version