मेरठ यूनिवर्सिटी: छात्रावास के मेस में मुर्गा खाने पर भिड़ें छात्रों के 2 गुट, कई थानों की पुलिस मौके पर

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पंडिल दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में मुर्गा खाने के विरोध पर छात्रों जमकर बवाल किया. हॉस्टल में दो गुट आपस में भिड़ गए. छात्रों में मारपीट हुई और मैस में तोड़फोड़ शुरू हो गई.

By Sandeep kumar | December 17, 2023 12:15 PM
an image

मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पंडिल दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल में शनिवार देर रात मुर्गा खाने के विरोध पर छात्रों जमकर बवाल किया. हॉस्टल में दो गुट आपस में भिड़ गए. छात्रों में मारपीट हुई और मैस में तोड़फोड़ शुरू हो गई. छात्रों ने बर्तन और पैकेट फेंक दिया. इसके बाद हॉस्टल में बजरंग दल से जुड़े छात्रों ने नारेबाजी कर दी. हॉस्टल में नॉनवेज खाने की बात फैली तो बगल में एमपी हॉस्टल के छात्र भी पहुंच गए और हंगामा हो गया. झगड़ा बढ़ता देख मौके पर चीफ प्रॉक्टर और वार्डन सहित यूनिवर्सिटी स्टाफ पहुंचा. वहीं किसी ने सिविल लाइन पुलिस को भी सूचना दे दी. तुरंत सीओ सिविल लाइन सहित 3 थानों का फोर्स विवि में पहुंचा. छात्रों को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया. देर रात ही हॉस्टल में पुलिस तैनात कर दी गई.

Also Read: आजमगढ़ एयरपोर्ट को मिला नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से लाइसेंस, लखनऊ के लिए होगी पहली उड़ान
नॉनवेज पर छात्रों ने जताया ऐतराज

दरअसल, विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल के मेस में शनिवार की रात लगभग 11.00 बजे छात्र डिनर कर रहे थे. अचानक दो छात्रों ने सभी के बीच मुर्गा खाना शुरू कर दिया. छात्र बैग में मुर्गे का मीट लेकर पहुंचे थे. जैसे ही इन लड़कों ने नॉनवेज खाया तो दूसरे लड़कों ने ऐतराज कर दिया. विरोध शुरू हो गया. ये स्टूडेंट मेस में ही मुर्गा खाने पर अड़ गए और दोनों गुटों के छात्र आपस में भिड़ गए. कुछ देर बाद एमपी हॉस्टल में रहने वाले बजरंग दल से जुड़े छात्र भी मौके पर पहुंच गए. इन छात्रों ने वहां पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. माहौल और बिगड़ने लगा. मौके पर पुलिस और यूनिवर्सिटी स्टाफ पहुंचा. इस बीच एक छात्र चोट भी लग गई. जिसे मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस, स्टाफ ने किसी तरह छात्रों को समझाकर शांत कराया.

Also Read: Varanasi: पीएम मोदी आज पहुंचेंगे वाराणसी, काशी को सौपेंगे दूसरी वंदे भारत ट्रेन, तमिल संगमम् का करेंगे शुभारंभ
सीसीटीवी फुटेज चैक कर होगा एक्शन

वहीं विवि प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी चैक कर रहा है, ताकि दोषी छात्रों पर एक्शन लिया जा सके. प्रॉक्टोरियल बोर्ड स्टाफ ने जब मौके पर पहुंचकर छात्रों के कमरे चैक किए तो उसमे हुंक्का भी मिला. बता दें कि अभी 2 दिन पहले ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 1 दिसंबर को विवि में हुई फायरिंग और झगड़े के मामले में 3 छात्रों को बैन किया है. विवि का माहौल बिगाड़ने पर इन छात्रों की एंट्री बैन हुई है. शनिवार रात दोबारा हॉस्टल में छात्रों ने माहौल खराब कर दिया. वहीं, पूरे मामले पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि छात्रों मारपीट हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. छात्रों को शांत करा दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन जो निर्णय लेगा पुलिस उसमें साथ है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version