Travel Tips: अक्सर हम अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन होने वाले खर्चे को लेकर परेशान हो जाते हैं. यदि स्मार्ट तरीके से फैमिली ट्रिप प्लॉन की जाए और कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें तो खर्चे को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, तो चलिए आज ऐसे ही टिप्स के बारे में जानते हैं.
करें बजट प्लान
सबसे पहले यह जरूरी है कि आप एक बजट तय करें. बजट में आने- जाने, घूमने-फिरने, होटल स्टे और खाने-पीने के खर्च आदि सभी को शामिल कर लें. एक बजट बना लेने से यह अंदाजा हो जाता है कि पूरी ट्रिप में कितना खर्च होने वाला है.
पहले ही शुरू करें तैयारी
एक सबसे अच्छा तरीका प्लानिंग का है कि आप ट्रिप की तैयारी पहले से ही करें. फैमिली ट्रिप के दौरान बच्चों की छुट्टियों का अवश्य ध्यान रखें. ऐसे में आप पहले से ही बुकिंग कर लें. जब आप एडवांस में बुकिंग करते हैं तो इससे आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है. लास्ट मिनट प्लॉनिंग और बुकिंग के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं.
ऐसे करें डेस्टिनेशन का चुनाव
घूमने के लिए आपके पास ढेरों विकल्प होते हैं लेकिन आपको ऐसा लोकेशन चुनना चाहिए जो बजट फ्रेंडली हो. अगर आप अपने डेस्टिनेशन को स्मार्टली चुनते हैं तो इससे आपके पैसे भी कम खर्च होते हैं.
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का करें इस्तेमाल
बजट में ट्रिप प्लान करने का एक अच्छा तरीका है कि आप ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. इसमें रिवॉर्ड जीतने और उससे शॉपिंग करने जैसे टिकट आदि में कुछ एक्स्टा छूट मिलती है. अगर आप अक्सर अपनी फैमिली के साथ बाहर जाते हैं तो ऐसे में ट्रैवल क्रेडिट कार्ड को लेना सही होगा.
अलग अलग वेबसाइट्स भी देखें
अफोर्डेबल ट्रिप के लिए जरूरी है कि आप किसी एक ही वेबसाइट से डायरेक्ट बुकिंग ना करें। बल्कि अलग-अलग वेबसाइट को भी चेक करें और उसमें टिकट से लेकर होटलों आदि के पैसे पर भी ध्यान दें। इससे आपका काम कम पैसों में हो सकता है।
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे