Surya Dev ki Aarti: आस्था का महापर्व छठ के चार दिनों का अनुष्ठान शुक्रवार को संकल्प व्रत से आरंभ हो गया. आज शनिवार को व्रती दिन भर निराहार रहने के बाद शाम को खीर व रोटी का भोग लगा खरना का अनुष्ठान पूरा करेंगे, इसके बाद 36 घंटे का निराहार, आरंभ हो जायेगा. रविवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे. वहीं सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ अर्पित करने के साथ त्योहार का समापन हो जायेगा. सूर्यदेव को अर्घ्य देते समय उनकी आरती जरूर करनी चाहिए. सूर्य की ही कृपा से व्यक्ति के जीवन में मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन के सारे ऐशो-आराम प्राप्त होते हैं, जो व्यक्ति सच्चे मन से सूर्य देव की पूजा करता है, उसे धन-धान्य के साथ-साथ निरोगी शरीर भी मिलता है. सूर्य देव की पूजा के बाद उनकी आरती जरूर करनी चाहिए. अगर आप सूर्य देव की पूजा करने जा रहे है तो यहां से पूरी आरती पढ़ें…
संबंधित खबर
और खबरें