Chhath Special Trains : छठ पूजा पर दिल्ली, पटना के लिए नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग…

Chhath Puja: ये ट्रेनें दिल्ली, पटना, अजमेर और बरौनी को चलेंगी. सभी ट्रेनें गोविंदपुरी रुकते हुए चलेंगी. इनमें शुक्रवार से रिजर्वेशन शुरू हो गया है. रेलवे ने छठ पूजा और दिवाली पर दिल्ली, मुंबई को 78 स्पेशल ट्रेनें चलाई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2023 11:55 AM
an image

कानपुर : रेल प्रशासन ने छठ पूजा के मद्देनजर कई और स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है. ये ट्रेनें दिल्ली, पटना, अजमेर और बरौनी को चलेंगी. सभी ट्रेनें गोविंदपुरी रुकते हुए चलेंगी. इनमें शुक्रवार से रिजर्वेशन शुरू हो गया है. वहीं, रेलवे ने छठ पूजा और दिवाली पर दिल्ली, मुंबई को 78 स्पेशल ट्रेनें चलाई थी. हर ट्रेन यात्रियों से खचाखच दिख रही है. छठ पूजा का पर्व शुक्रवार से शुरू हो गया. इस वजह से गुरुवार को बिहार की ओर जाने वाली नियमित और स्पेशल ट्रेनें फुल होकर जा रही थीं.गुरुवार को दिन में सवा तीन बजे जैसे ही सीमांचल आई तो भीड़ दौड़ी प्लेटफार्म नंबर आठ पर मेले सा नजारा दिखा.

ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

  1. 02253 शुक्रवार 17 नवंबर को नई दिल्ली से 14:15 बजे चलेगी. 19:15 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचेगी. दूसरे दिन 18:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

  2. 04070 नई दिल्ली से 17 नवंबर को रात 12:20 बजे छूटकर गोविंदपुरी स्टेशन सुबह 6:50 बजे पहुंचेगी. देर रात 2:40 बजे पूर्णिया पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04069 पूर्णिया से 18 नवंबर को सुबह छह बजे चलेगी.देर रात साढ़े 10 बजे गोविंदपुरी और अगले दिन सुबह 8:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसमें सभी 18 इकोनॉमी एसी कोच होंगे.

  3. 09623 अजमेर एक्सप्रेस 18 नवंबर को अजमेर से 16:10 बजे चलकर दूसरे दिन 4:05 बजे गोविंदपुरी आएगी. पांच मिनट बाद चलकर बरौनी 20 नवंबर को 19:00 बजे पहुंचेगी.

  4. 09624 स्पेशल ट्रेन बरौनी से 20 नवंबर को 11:00 बजे चलकर 21 नवंबर को 00:05 बजे गोविंदपुरी आएगी। 21 को ही 13:35 बजे अजमेर पहुंचेगी.

  5. 02353 स्पेशल ट्रेन पटना से 20, 22,24, 26, 28 और 30 नवंबर को 16:00 बजे पटना से चलेगी. 23:15 बजे गोविंदपुरी तो दूसरे दिन सुबह 6:00 बजे आनंदविहार पहुंचेगी.

  6. 02354 स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से 21, 23, 25. 27, 29 नवंबर और एक दिसंबर को 8 बजे आनंद विहार से चलकर 13:35 बजे गोविंदपुरी आएगी.पांच मिनट बाद चलकर 21:55 बजे पटना पहुंचेगी.

Also Read: कानपुर प्रांत से विश्व हिंदू परिषद के 60 खास प्रतिनिधि जाएंगे बैंकॉक , सीएम को भेजा गया न्योता…
78 स्पेशल ट्रेनें चलीं फिर भी बिहार की ट्रेनों में सीटें नहीं

छठ पूजा और दिवाली पर दिल्ली, मुंबई की शुरू हुई वापसी का हर ट्रेन में लोड दिखा.गुरुवार को दिल्ली, मुंबई, आगरा, जयपुर की ओर से आकर बिहार जाने वाली एक भी ट्रेन में कंफर्म सीट को छोड़ो, जनरल औऱ स्लीपर कूपे में चढ़ने तक की जगह नहीं मिली. हालत यह थी कि सीमांचल, महाबोधि, कालका मेल,जोधपुर-हावड़ा सहित हर ट्रेन के जनरल, स्लीपर तो ओवरलोड थे ही, इन ट्रेनों के एसी कूपों में भी भीड़ घुसी थी.वहीं रेल प्रशासन ने दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर कानपुर होकर 78 स्पेशल ट्रेनें चला रखी हैं फिर भी किसी ट्रेन में कंफर्म सीट नहीं है.संचालन रेलवे 10 दिसंबर तक करा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version