छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों पर कल थम जाएगा प्रचार, वोटिंग 17 नवंबर को
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का प्रचार 15 नवंबर को थम जाएगा. दूसरे चरण में 1.63 करोड़ (1,63,14,479) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 81,41,624 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 81,72,171 महिला मतदाता. 684 तृतीय लिंग के मतदाता भी वोटिंग करने के लिए पंजीकृत हैं.
By Mithilesh Jha | February 17, 2024 2:30 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का प्रचार बुधवार (15 नवंबर) को थम जाएगा. दूसरे चरण में विधानसभा की 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मंगलवार (14 नवंबर) को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को शाम पांच बजे के बाद प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा. किसी भी पार्टी का कोई भी राजनेता इसके बाद प्रचार नहीं कर पाएगा. हां, वे लोग घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला सकते हैं. लेकिन, काफिले के साथ कोई रैली नहीं निकलेगी. कोई जनसभा नहीं होगी. प्रत्याशी माइक नहीं बजा पाएंगे. उन्होंने बताया कि मतदान की समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले से सार्वजनिक मंचों से प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवार हैं. इस चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में चुनाव होंगे.
1.63 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे वोट
उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 1.63 करोड़ (1,63,14,479) मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 81,41,624 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 81,72,171 महिला मतदाता. 684 तृतीय लिंग के मतदाता भी वोटिंग करने के लिए पंजीकृत हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इन चार संभागों की 70 सीटों पर सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 700 संगवारी मतदान केंद्र हैं. यहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ रहेंगी.
9 मतदान केंद्र पर सात से तीन बजे तक मतदान
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का समय सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया है. बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी. इन केंद्रों के नाम कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली हैं. इन केंद्रों को छोड़ बिंद्रानवागढ़ के शेष मतदान केंद्रों पर अन्य 69 विधानसभा क्षेत्रों की तरह सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी.