छत्तीसगढ़ में थम गया प्रथम चरण के प्रचार का शोर, हेलीकॉप्टर से रवाना हुई पोलिंग पार्टी
सीईओ छत्तीसगढ़ की ओर से बताया गया है कि प्रथम चरण में सात नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. इन क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. 198 पुरुष तथा 25 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रहीं हैं.
By Mithilesh Jha | November 5, 2023 7:57 PM
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार अभियान रविवार (पांच नवंबर) को थम गया. प्रथम चरण में सात नवंबर को जिन चुनाव क्षेत्रों में मतदान होना है, उनमें से दूरस्थ केंद्रों के लिए मतदान दल को रवाना कर दिया गया. कई पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से भेजा गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने यह जानकारी दी है. सीईओ छत्तीसगढ़ की ओर से बताया गया है कि प्रथम चरण में सात नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव है. इन क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. 198 पुरुष तथा 25 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रहीं हैं. प्रथम चरण में प्रदेश के 40.78 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 19.94 लाख पुरुष और 20.84 लाख महिला वोटर हैं. 69 तृतीय लिंग के वोटर भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सुगम मतदान सुनिश्चित करने के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं, जहां सिर्फ महिला मतदानकर्मियों को ही पदस्थापित किया गया है.
10 सीट पर सुबह सात बजे से और 10 पर आठ बजे से वोट
बता दें कि प्रथम चरण में जिन 20 विधानसभा क्षेत्रों में वोट होना है, उनमें से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा 10 विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.