छत्तीसगढ़ : कांकेर के जंगल में पुलिस के साथ नक्सल मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शनिवार सुबह नक्सल मुठभेड़ हो गई. जहां पुलिस ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. सुरक्षाबल के दल नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकले थे, तभी कांकेर के जंगल में नक्सलियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी थी.

By Jaya Bharti | October 21, 2023 12:40 PM
an image

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई. शनिवार को हुए इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. घटना छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले की है. मुठभेड़ की यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए. सुंदरराज ने बताया कि कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में जिला बल और जिला रिजर्व गार्ड के दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था. यह दल शनिवार सुबह लगभग आठ बजे जंगल में था और तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

गोलीबारी के बाद फरार हो गए नक्सली, फिर..

आईजी सुंदरराज ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में घटनास्थल की तलाशी ली गई तो वहां से दो नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल, आस-पास के इलाकों में भी तलाशी जारी है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर गश्त पर हैं सुरक्षाबल

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षाबलों के जवान लगातार गश्त पर हैं. कांकेर जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्र उन 20 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां सात नवंबर को चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान होगा.

Also Read: झारखंड:पांच लाख का इनामी नक्सली सुशील उरांव एके-47 व गोलियों के साथ अरेस्ट, देसी कट्टे के साथ साथी भी गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version