छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी का निधन, सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ बीजेपी के सीनियर लीडर एवं मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है. उनके निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व सीएम एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रमन सिंह ने शोक जताया है.

By Mithilesh Jha | August 17, 2023 12:37 PM
an image

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश में मंत्री रहे लीलाराम भोजवानी का निधन हो गया है. वह 82 वर्ष के थे. बीजेपी नेताओं ने बृहस्पतिवार (17 अगस्कोत) यह जानकारी दी. बीजेपी नेता ने बताया कि लीलाराम भोजवानी ने राजधानी रायपुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. राजनांदगांव जिले के निवासी भोजवानी को कुछ दिनों पहले इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने बुधवार की रात अंतिम सांस ली.

आज लखौली मुक्तिधाम में होगा लीलाराम भोजवानी का अंतिम संस्कार

पार्टी के नेताओं ने बताया कि लीलाराम भोजवानी के पार्थिव शरीर को राजनांदगांव ले जाया गया है. आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बीजेपी नेताओं ने कहा कि भोजवानी की अंतिम यात्रा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनके निवास से निकलेगी तथा उनके पार्थिव शरीर को जिला भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. भाजपा नेताओं ने बताया कि अंतिम संस्कार यहां लखौली मुक्तिधाम में होगा.

अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के आकस्मिक निधन का समाचार दुखद है. भोजवानी का लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और उन्होंने जीवन भर आम जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

1990 में पहली बार विधायक बने थे लीलाराम भोजवानी

लीलाराम भोजवानी पहली बार वर्ष 1990 में और फिर वर्ष 1998 में राजनांदगांव विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. वह 1990 में अविभाजित मध्य प्रदेश में सुंदर लाल पटवा सरकार में मंत्री बने थे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लीलाराम भोजवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने आम जनता के कल्याण के लिए लीलाराम भोजवानी के योगदान को भी याद किया.

Also Read: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक

भूपेश बघेल ने लीलाराम भोजवानी को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के आकस्मिक निधन का समाचार दुखद है. भोजवानी का लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और उन्होंने जीवन भर आम जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं.’

आज भोजवानी हमें छोड़कर चले गये, यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीधाम में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह कठिन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी लीलाराम भोजवानी के निधन पर दुख व्यक्त किया. डॉ रमन सिंह इस वक्त राजनांदगांव से विधायक हैं. रमन सिंह ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के निधन की खबर अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है.’

Also Read: छेड़खानी और दुष्कर्म के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान

रमन सिंह ने भोजवानी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया

पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज भोजवानी हमें छोड़कर चले गये, यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को श्रीधाम में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह कठिन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version