गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी इलाके के सात नंबर पहाड़ी में बेर तोड़ने के दौरान फिसलने से एक बच्चा अवैध खंते में गिर गया. घटना आज यानी शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घटी. घटना की सूचना पर सीसीएल गिरिडीह के जीएम बासब चौधरी, पीओ एस के सिंह और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के प्रयास से बच्चे का रेस्क्यू किया गया, लेकिन अफसोस कि उसे बचाया नहीं जा सका. ग्रामीणों ने रस्सी व झग्गर के सहारे बच्चे को निकालने की कोशिश की. कड़ी मशक्कत के बाद अवैध खंता में डूबे बच्चे के शव को बाहर निकाला गया. झग्गर के सहारे पांच युवकों ने बच्चे के शव को बाहर निकाला, मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अवैध खंते की गहराई 80 से 100 फीट के करीब है. खंता में गिरने वाला बच्चा सीसीएल क्षेत्र के पेसराबहियार निवासी घुसरू भुइयां का 12 वर्षीय पुत्र करण भुइयां था. घटना के बाद परजिनों का रो-रोकर बुरा हाल.
संबंधित खबर
और खबरें