चिरेका ने रचा नया कीर्तिमान, जून महीने में 55 रेल इंजन का किया उत्पादन

चितरंजन रेलइंजन कारखाना ने विकास के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है. जून महीने में चिरेका ने 55 रेल इंजन का उत्पादन किया. जबकि नये वित्तीय वर्ष 2023-24 में अबतक 122 रेल इंजन का उत्पादन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 1:11 PM
feature

जामताड़ा, उमेश कुमार. भारतीय रेल की इकाई विद्युत रेल इंजन के प्रमुख निर्माता चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना ने रेल इंजन उत्पादन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने जून 2023 में रिकॉर्ड 55 रेल इंजन और वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 122 लोको का उत्पादन कर रेलइंजन उत्पादन के क्षेत्र में एक ओर नई उपलब्धि हासिल की है. यह किसी भी वित्तीय वर्ष में जून महीने और पहली तिमाही में अब तक का सबसे अच्छा उत्पादन आंकड़ा है. यह उपलब्धि समर्पित अधिकारियों और कर्मचारियों के मजबूत इच्छाशक्ति, असाधारण कार्य कुशलता, अथक प्रयासों और समर्पण का प्रदर्शन का परिणाम है.

चिरेका महाप्रबंधक ने टीम को दी बधाई

चिरेका महाप्रबंधक देवी प्रसाद दास ने इस उपलब्धि पर ‘टीम चिरेका’ को बधाई दी है. उन्होनें इस उपलब्धि के लिए समर्पित अधिकारी, पर्यवेक्षक और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि चिरेका रेल इंजन उत्पादन के क्षेत्र में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन और उपलब्धियों को निरंतर जारी रखेगा. यह उत्कृष्ट उपलब्धि नवाचार, दक्षता और उत्कृष्टता के प्रति चिरेका की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

पिछले वित्तीय वर्ष में 436 रेल इंजनों का किया था उत्पादन

पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 31 मार्च तक 436 रेल इंजनों का उत्पादन किया था, जो अपने उत्पादन इतिहास में दूसरी सर्वश्रेष्ठ उत्पादन उपलब्धि थी. बता दें कि चिरेका लगातार विकास के क्षेत्र में अग्रसर है. अपने नए- नए कीर्तिमानों से यह हमेशा भारत के प्रमुख रेल इंजन के निर्माताओं की सूची में सबसे आगे रहा है. जीएम ने भी इसकी सभी सफलताओं पर कर्मियों की सराहना की है.

Also Read: चिरेका ने रचा नया कीर्तिमान, इस वित्तीय वर्ष 436 रेल इंजनों का निर्माण कर किया राष्ट्र के नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version