Merry Christmas 2023: क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. क्रिसमस की रात को लोग चर्च में जाकर प्रार्थना करते हैं. अभी से भारत समेत पूरी दुनिया में क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में दिल्ली के मॉल्स भी क्रिसमस के मौके पर सजकर तैयार हो गए हैं. हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे उन मॉल्स के बारे में जहां आप शॉपिंग के साथ-साथ क्रिसमस भी मना सकते हैं.
वैसे साउथ दिल्ली के साकेत में स्थित सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है. इस मॉल में अभी से क्रिसमस और न्यू ईयर की तैयारियां शुरू हो गई है. मॉल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इसके चारों तरफ सैंटा क्लास, क्रिसमस ट्री और एक्स्ट्रा लाइटिंग लगाई गई है. शाम होते ही यहां का नजारा देखने लायक होता है.
क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया सजकर तैयार हो गया है. वैसे यह मॉल नोएडा के सबसे फेमस मॉल्स में से एक है. यहां आप शॉपिंग के साथ-साथ क्रिसमस का भी आनंद उठा सकते हैं.
क्रिसमस के मौके पर दिल्ली के टैगोर गार्डन में स्थित पैसिफिक मॉल सज चुका है. खास बात यह कि इस बार अलग थीम पर इसे सजाया गया है. यहां एंट्री करते ही आपको पूरी विदेश जैसी फीलिंग मिलेगी. आप यहां शॉपिंग के साथ-साथ फोटो भी क्लिक करा सकते हैं.
क्रिसमस के मौके पर आप डीएलएफ एम्पोरियो जा सकते हैं. यह मॉल दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित है. यहां आपको इंटरनेशनल और इंडियन ब्रांड्स के सामान मिल जाएगा. क्रिसमस के मौके आप डीएलएफ मॉल में शॉपिंग के साथ -साथ सेल्फी भी ले सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे