Christmas Day 2023: भारत समेत दुनियाभर में क्रिसमस पर्व की तैयारी शुरू हो गई है. सभी गिरजाघरों (Church) को अभी से सजाया जा रहा है. हम आपको इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौजूद 100 साल से अधिक पुराने लाल चर्च के बारे में बताएंगे. जहां लोग हर साल क्रिसमस के मौके पर यीशु मसीह से प्रेयर करने के लिए आते हैं. चलिए जानते हैं इसकी खासियत.
कहां है सबसे बड़ा गिरजाघर
दरअसल 25 दिसंबर 2023 को बड़े ही धूमधूम से क्रिसमस का पर्व मनाया जाएगा. यूपी समेत सभी राज्यों में इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. क्रिसमस के दिन लोग गिरजाघरों में जाकर प्रार्थना करते हैं. अगर आप छत्तीसगढ़ में हैं तो बस्तर में सबसे बड़ा गिरजाघर है. जहां आप इस बार क्रिसमस के मौके पर जा सकते हैं.फोटो
बस्तर में हैं सबसे बड़ा गिरजाघर
बस्तर में 19वीं सदी का सबसे बड़ा लाल गिरजाघर है. यह चर्च 100 साल पुराना है. इस चर्च की ऊंचाई लगभग इतनी है कि आप इसे 10 किलोमीटर दूर से भी देख सकते हैं. इसके अलावा इस चर्च की बेल करीब 10 किलोमीटर तक लोगों को सुनाई देती है.
कैसे बनाई गई है लाल चर्च
गौरतलब है कि बस्तर के जगदलपुर शहर में स्थित चंदैय्या मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च सबसे पुराना है. इसे लाल चर्च के नाम से भी जाना जाता है. इस चर्च को 1890 ई में बनाया गया था.
बताया जाता है कि इसे बेल, गोंद, लुई और चूना से ईंट की जुड़ाई की गई थी. इस चर्च को बनाने में किसी तरह का कोई प्लास्टर नहीं किया गया है, ना ही किसी मशीन के उपयोग से इसे बनाया गया है. अगर आप बस्तर में हैं तो यहां इस साल क्रिसमस के मौके पर जरूर विजिट करें. क्योंकि क्रिमसस के दिन इस चर्च पूरी तरह से सजाया जाता है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे