Christmas: प्रभु यीशु से देश की खुशहाली के लिए मांगी दुआ, गिरजाघरों में मसीही समुदाय ने की विशेष प्रार्थना सभा

क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय में जबरदस्त उत्साह है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चक्रधरपुर के सभी गिरजाघर जगमगा रहे हैं. गिरजाघरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2023 11:45 PM
an image

क्रिसमस को लेकर ईसाई समुदाय में जबरदस्त उत्साह है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर चक्रधरपुर के सभी गिरजाघर जगमगा रहे हैं. गिरजाघरों को रंग-बिरंगे झालरों से सजाया गया है. रविवार शाम में शहर के सभी गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. प्रभु यीशु से देश और दुनिया की खुशहाली के लिए प्रार्थना की. प्रार्थना सभा समाप्त होते ही जिंगल बेल गीतों से गिरजाघर गुंजायमान हो उठे. शहर के पोटका स्थित ख्रिस्त राजा चर्च, लाल गिरजाघर, जीइएल चर्च, बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च, बूढ़ीगोड़ा चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. समाज के लोगों ने अपने घरों और प्रतिष्ठानों को भी सजाकर क्रिसमस ट्री लगाया है.

आज गिरजाघरों में जुटेगी भीड़

सोमवार की सुबह मसीही धर्मावलंबियों की गिरजाघरों में भीड़ जुटेगी. प्रार्थना सभा का आयोजन कर प्रभु यीशु से देश दुनिया की खुशहाली, तरक्की, दुनिया से बुराइयां की खात्मे की दुआ मांगी जायेगी. ख्रिस्त राजा चर्च के पल्ली पुरोहित फादर पौलुस बोदरा व फादर एस पुथुमय राज ने बताया कि क्रिसमस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुबह से ही ईसाई धर्म गुरुओं द्वारा प्रार्थना सभा करायी जाएगी. क्रिसमस के दिन सुबह 7 बजे से ख्रिस्त राजा चर्च में पल्ली पुरोहित फादर पौलुस बोदरा व फादर एस पुतुमय राज द्वारा प्रार्थना सभा करायी जायेगी. पोटका स्थित लाल गिरजाघर में फादर रेव्ह शिमोन नाम द्वारा प्रार्थना करायी जायेगी. न्यू बस स्टैंड समीप स्थित जीइएल चर्च में फादर रेव्ह सीके मरांडी की अगुवाई में प्रार्थना सभा होगी.

पहले से केक की बुकिंग करायी

क्रिसमस को लेकर बाजार में भी काफी चहल पहल रही. इस पर्व में केक का काफी महत्व है. ईसाई समुदाय ने एक दिन पहले केक की बुकिंग करा ली है. पूर्व संध्या पर क्रिसमस ट्री की डिमांड भी रही. बाजार में छोटे से लेकर बड़े क्रिसमस ट्री 100 से दो हजार रुपये तक में बिके. बच्चों ने सेंटा क्लॉज की भी खूब खरीदारी की. पांच रुपये से तीन सौ रुपये तक के सेंटा क्लॉज की टोपी बाजार में बिकी.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम : बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, नृत्य, कव्वाली के माध्यम से सुरक्षा का दिया संदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version