चूरमा के शौकीन नीरज चोपड़ा को लगी नॉन-वेज की लत, विदेश में ट्रेनिंग पर किया बड़ा खुलासा

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि उनका सर्वश्रेष्ठ आना अब भी बाकी है. उनका लक्ष्य 90 मीटर तक भाला फेंकना है. इसके साथ ही उन्होंने एक और खुलासा किया. उन्होंने कहा कि विदेश में ट्रेनिंग के दौरान उन्हें नॉनवेज खाना पड़ता है.

By AmleshNandan Sinha | October 31, 2023 9:19 PM
an image

स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को पिछले कुछ वर्षों में विदेश में ट्रेनिंग के कारण अपने आहार में मांसाहारी भोजन शामिल करने के लिए बाध्य होना पड़ा क्योंकि विदेशों में शाकाहारी भोजन आसानी से उपलब्ध नहीं था.

चोपड़ा को चाय पीने का भी शौक है जबकि हरियाणवी व्यंजन चूरमा भी उन्हें पसंद है. चोपड़ा ने मंगलवार को कहा कि मुझे अहसास हुआ कि विदेश में ट्रेनिंग के दौरान मुझे यह (मांसाहारी भोजन) खाने की जरूरत है.

चोपड़ा ने कहा कि आपको भारत में बहुत सारा शाकाहारी भोजन मिलता है लेकिन देश के बाहर नहीं. देश के बाहर प्रशिक्षण के दौरान आपको अधिकतर सप्लीमेंट लेने होते हैं.

इस 25 वर्षीय ओलंपिक और विश्व चैंपियन ने कहा, ‘सप्लीमेंट (एक एथलीट के) पोषण की जरूरतों को पूरा करते हैं लेकिन प्राकृतिक आहार भी बहुत महत्वपूर्ण हैं. इसलिए मैंने मांसाहारी भोजन लेना शुरू कर दिया.’

अपने एक विदेशी प्रशिक्षण को याद करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह तब की बात है जब मैं पोलैंड में प्रशिक्षण ले रहा था. मुझे चावल, पत्तेदार सब्जियां आदि मिलती थीं. आप कह सकते हैं कि यह वैसा ही था जैसा गांवों में भैंसें खाती हैं.’

चोपड़ा ने कहा कि वह सादा खाना पसंद करते हैं और इस बात का ध्यान रख रहे हैं कि वजन नहीं बढ़े जैसा कि तोक्यो ओलंपिक की जीत के बाद हुआ था. उन्होंने कहा, ‘मुझे सादा भोजन पसंद है जैसे वेज बिरयानी, दाल चावल, दही या रायता, रोटी, पनीर आदि. मैं भारत में रहते हुए अधिकतर शाकाहारी भोजन खाता हूं.’

चोपड़ा ने कहा, ‘मुझे चाय पीना पसंद है लेकिन जब मैं विदेश में ट्रेनिंग करता हूं तो मुझे पांच-छह महीने तक चाय नहीं मिलती इसलिए मैं भारत में घर पर चाय पीता हूं और भारत में रहते हुए इसका कोटा पूरा करता हूं.’

चोपड़ा ने कहा कि उन्हें चूरमा पसंद है. उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ी मिठाइयां खा सकता हूं क्योंकि अभी खाली समय है. मैं पूरे साल (ट्रेनिंग के दौरान) मिठाइयां नहीं खाता. लेकिन चूरमे में देसी घी होता है और इसलिए जब आप उचित कसरत कर रहे हों तो आप इसे खा सकते हैं, अन्यथा नहीं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version