VIDEO: रांची के सर्किट हाउस में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

राजधानी रांची के कचहरी चौक स्थित सर्किट हाउस में गुरुवार को आग लग गयी. आग लगने के कारण पूरे कमरे में धुआं भर गया. तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने इस आग पर काबू पाया. हालांकि, इस अगजनी में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

By Samir Ranjan | April 16, 2024 4:39 PM
an image

Jharkhand News: राजधानी रांची के सर्किट हाउस में गुरुवार को आग लग गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी. सर्किट हाउस के कर्मियों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गयी. सर्किट हाउस के कमरे में आग लगने से पूरा कमरा धुआं से भर गया. यहां से गुजरने वाले लोग कुछ देर के लिए सहम गये. कड़ी मश्क्कत के बाद दमकल कर्मियों ने इस आग पर काबू पाया. हालांकि, इस अगजनी में किसी की हताहत होने की खबर नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version