बंगाल : स्कूल बस व लॉरी में हुई भिड़ंत, बस चालक समेत 25 बच्चे घायल

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के मटिया थाना अंतर्गत फिरोजपुर में टाकी रोड पर एक स्कूल बस और लॉरी के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बस चालक समेत 25 स्कूली बच्चे जख्मी हो गये है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

By Shinki Singh | December 14, 2022 12:30 PM
an image

पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के मटिया थाना अंतर्गत फिरोजपुर में टाकी रोड पर एक स्कूल बस और लॉरी के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में बस चालक समेत 25 स्कूली बच्चे जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से निकाल कर धानकुड़िया ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह करीब आठ बजे की है. बशीरहाट से बारासात जा रही एक निजी स्कूल की बस में करीब 50 बच्चे सवार थे. टाकी रोड पर स्कूल बस व लॉरी के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूल बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Also Read: West Bengal Breaking News LIVE : सीबीआई कैंप के सामने लालन का पार्थिव शरीर रख परिवार ने जताया विरोध
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को पहुंचाया अस्पताल 

स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को बस से निकाल अस्पताल पहुंचाया. उधर, खबर पाकर मौके पर पहुंची मटिया थाने की पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया है. हादसे की वजह से से टाकी रोड पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस की तत्परता से यातायात सामान्य हुआ. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी है कि स्कूल बस की रफ्तार काफी अधिक थी. उधर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है .

Also Read: हाइकोर्ट में शुभेंदु अधिकारी की अर्जी पर सुनवाई टली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version