Mamata Banerjee : विधानसभा में ममता बनर्जी ने कहा, संदेशखाली मामले के पीछे आरएसएस का हाथ
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली की घटना पर विधानसभा में कहा कि मैंने कभी किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया और न ही होने दूंगी. हम संदेशखाली में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, गलत काम में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
By Shinki Singh | February 15, 2024 3:04 PM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा था कि संदेशखाली में अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तारियां की जा रही हैं. आगे और गिरफ्तारियां होंगी. सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को विधानसभा में खड़े होकर संदेशखाली पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा, ईडी शाहजहां को निशाना बनाकर संदेशखाली में दाखिल हुई. उसमें गड़बड़ी कर अल्पसंख्यकों और आदिवासियों के बीच परेशानी पैदा की जा रही है. आरएसएस का आधार वहां है. संदेशखाली पहले से ही दंगाग्रस्त क्षेत्र है. वहां पर लोग मास्क पहने जा रहे हैं और दंगा कर रहे हैं. संदेशखाली में बाहरी लोग इतना शोर मचा रखा है. संदेशखाली में जो हो रहा है उसके पीछे आरएसएस का हाथ है.
संदेशखाली की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि हम संदेशखाली में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, गलत काम में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा. संदेशखाली में राज्य महिला आयोग को भेजा, पुलिस दल बनाकर 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली की घटना पर विधानसभा में कहा कि मैंने कभी किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया और न ही होने दूंगी.
ममता बनर्जी ने कहा, संदेशखाली में अशांति फैलाने के लिए एक भयानक साजिश रची जा रही है और राज्य सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई की है. लगातार संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन जारी रहा, बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आईं और तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. शाहजहां शेख और उनके साथियों के खिलाफ आरोप हैं कि वे जबरन जमीन पर कब्जा करते हैं और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते हैं.