जामताड़ा : राज्य की हेमंत सोरेन सरकार तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पंचायतों में पहुंचकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को अच्छादित कर रही है. इस मुहिम के तहत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चला रही है. इसी के तहत बुधवार को वृहत पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन नाला प्रखंड के नुतनडीह मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भाग लेंगे, जिसमें वह करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. जानकारी के अनुसार, 1030 स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के लिए 33 करोड़, 800 लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति के आठ लाख रुपये, 13553 छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदारी के लिए करीब छह करोड़ नौ लाख 88 हजार 500 रुपये, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से 17 हजार 300 किशोरियों को करीब 85 लाख रुपये प्रदान करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें