Gorakhpur News: ABVP के अधिवेशन में पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, बोले- यह संगठन है व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला

वे इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर रविवार को शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को आगे बढ़कर कुछ करने और देश का निर्माण करने में अहम योगदान देने का गुर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2021 5:40 PM
an image

Gorakhpur News: गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वां प्रान्त अधिवेशन का आयोजन किया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला हैं, एबीवीपी का कार्यकर्ता पूरे धैर्य और निष्ठा के साथ समाज सेवा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देता है. यह कहना है सीएम योगी आदित्यनाथ का. वे इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर रविवार को शिरकत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को आगे बढ़कर कुछ करने और देश का निर्माण करने में अहम योगदान देने का गुर दिया.

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि काशी में विश्वनाथ धाम हो या देश में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह के हर कार्य को अपनी प्राथमिकता के रूप में निभाया है और निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सच्चा शासक वही है जिसके राज में सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और स्वच्छता का संदेश फले-फूले. 135 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में कोरोना में मौतें कुल चार लाख के करीब हुईं. वहीं, अमेरिका में यह मौतें चार गुना अधिक रहीं. यह इसीलिए संभव हुआ क्योंकि यहां का कोरोना प्रबंधन बेहतरीन रहा. उन्होंने कहा कि संगम में माघ मेले का आयोजन की तैयारी बड़ी जोरों से की जा रही है. साथ ही, उन्होंने एबीवीपी के बारे में कहा कि यह व्यक्ति के निर्माण की कार्यशाला है.

Also Read: Prayagraj News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों के साथ की समीक्षा बैठक, कहा- दिव्य, भव्य और स्वच्छ हो माघ मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version