Yogi Adityanath News: दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को रविवार को चाबी सौंपी. राप्तीनगर विस्तार के मानबेला में 1,500 प्रधानमंत्री शहरी आवास बनाए गए हैं. योजना कुल 13.21 एकड़ में फैली है. इसकी अनुमानित लागत 103.98 करोड़ रुपए है. इसी योजना के आवास की चाबी सीएम योगी आदित्यनाथ ने सौंपी.
सीएम योगी ने ऐलान किया कि भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीनों को मुक्त कराकर उस पर भी आवास योजना बनाई जाएगी. जिस प्रकार से पत्रकारों के लिए पत्रकारपुरम बनाए गए हैं, उसी प्रकार से वकील, व्यापारी, डॉक्टर समेत समाज के अन्य तबकों के लिए घर बनेंगे. हम पीएम मोदी के लक्ष्य के तहत 2022 तक हर बेघर को आवास देंगे. अगले महीने पीएम मोदी के हाथों एक और फर्टिलाइजर फैक्ट्री का लोकार्पण होगा, जो गोरखपुर और पूर्वांचल के लिए विकास के नए द्वार को खोलेगा.
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी सौंपी. इनमें देवंती, सुनीता, प्रेमशंकर, रोशन जहा, मोहम्मद ईशा अंसारी समेत अन्य शामिल रहे.
(रिपोर्ट:- अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)
Also Read: UP News: अखिलेश यादव ने कोरोना जांच के लिए दिया सैंपल, फोटो ट्वीट कर योगी सरकार पर साधा निशाना