UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को देवरिया पहुंचे. यहां सीएम योगी ने पूर्व विधायक स्व. रघुराज सिंह की मूर्ति का अनावरण किया. कई विकास योजना की सौगात दी. भाटपार रानी के बहियारी बघेल कॉलेज में सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि देवरिया में मेडिकल कॉलेज बने, यह एक सपने की तरह है. हमने हर सपने को पूरा किया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा कि अगर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पहिए लगे होते, तो समाजवादी पार्टी और बसपा वालों ने बेच दिया होता. जैसे इन्होंने सूबे की चीनी मिलों को बेच दिया था.
सीएम योगी ने कहा- पहले इलाज के लिए दिल्ली जाना होता था. अब गोरखपुर में एम्स आ गया है. पीएम मोदी अगले महीने गोरखपुर एम्स का उद्घाटन करेंगे. 2012 से लेकर 2017 के बीच आपने इस भाटपार विधानसभा क्षेत्र से सपा के विधायक को जीताया था. क्या 2012 से लेकर 2017 के बीच बिजली मिलती थी? सपा वाले विकास विरोधी हैं. ये लोग बिजली के विरोधी हैं. ये शिक्षा के विरोधी हैं. पहले बिजली नहीं आती थी. जबसे सूबे में भाजपा सरकार आई है भेदभाव बिना समान रूप से बिजली दे रही है.
सीएम योगी ने माफिया पर कहा- 2017 के पहले क्षेत्र में खाद्यान्न माफिया हावी रहते थे. 2017 के पहले गरीब को अनाज नहीं मिलता था. आज राशन सबको मिल रहा है. पिछली सरकारों में बैठे लोगों को अपना घर भरने से फुर्सत नहीं थी. परिवार के विकास के लिए समय था, लेकिन जनता के लिए फुर्सत नहीं थी. सीएम योगी ने कहा कि जब दुर्गापूजा का त्योहार आता था तो लार में दंगे हो जाते थे. कोई पर्व और त्योहार आता था, तो भाटपार रानी में तनाव हो जाता था. भटनी में गरीबों के मकान जलाए जाते थे.
हमारा देवरिया और कुशीनगर का क्षेत्र चीनी का कटोरा कहा जाता था. बसपा और सपा सरकार के समय 21 चीनी मिलें बेच दी गईं. यहां के नौजवानों को बेरोजगार करने का काम, यहां के किसानों के पेट पर लात मारने का काम सपा-बसपा की सरकारों ने किया है. यहां की चीनी मिलों को बेच दिया था. इतनी बेशर्मी के साथ सपा-बसपा के लोग आते हैं और कहते हैं हम आपका कल्याण कर देंगे. मैं यह कहता हूं- जब आपको समय मिला था, तब आपने क्या काम किया?
देवरिया की जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ